उत्तराखण्ड : कोषागार से करोड़ों का गबन कर गायब हुये लेखाकार। अभी तक नहीं चला आरोपियों का पता

टिहरी के जिला कोषागार के दो लेखाकार करोड़ों रूपये का गबन कर गायब हुये हैं। इनके लापता होने पर पहले से ही बड़ी वित्तीय गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी। लंबे समय से चले रहे घपले के पकड़ में आने के बाद हुई प्रारंभिक जांच में अभी तक 2 करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये की गड़बड़ी पकड़ में आई है। आरोपी मृतक पेंशनरों की पेंशन की धनराशि अपने खातों में ट्रांसफर कर रहे थे। जांच में कैशियर जयप्रकाश शाह के बैंक खाते में एक करोड़ 35 लाख 46 हजार रुपये और कैशियर यशपाल सिंह नेगी के खाते में 33 लाख तीन हजार रुपये पाए गए हैं। पता चला है कि आरोपियों ने पेंशन का पैसा हड़प कर सुरेंद्र सिंह पंवार पता अज्ञात के बैंक खाते में 10 लाख 77 हजार रुपये और मनोज कुमार पता अज्ञात 42 लाख रुपये अलग-अलग समय पर जमा कराए।
आपको बता दें कि टिहरी जिला कोषागाार में हुए घोटाले का खुलासा नैनीताल कोषागार में गड़बड़ी सामने आने पर हुआ। जिस पर पेंशन एवं हकदारी निदेशालय ने टिहरी कोषागार की भी जांच कराने के निर्देश दिए थे। जांच आरंभ होने पर पेंशन प्रकरण देख रहे कैशियर जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी 25 दिसंबर को अचानक गायब हो गए थे। बीते बुधवार को ऋषिकेश में जयप्रकाश शाह की कार बरामद की गई है। जिसमें कोषागार की 103 सरकारी फाइलें मिली हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी 25 दिसंबर से बंद है। सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दोनों कर्मचारियों पर 2 करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!