उत्तराखंड : थाने में धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत

हरिद्वार में भाजपा नेता को लेकर फोन पर गाली गलौच के वायरल आडियो मामले में एक युवक को हिरासत में लिये जाने पर गुस्सयी हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत सीधे श्यामपुर थाने जा पहुंची और पुलिस पर भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुये धरने पर बैठ गयी। कुछ देर बाद साथ गये कार्यकर्ताओं ने अपने अन्य समर्थकों को भी थाने बुला लिया। ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर भी थाने पहुंचे और धरने में शामिल हो गये। हंगामा कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता थानाध्याम अनिल चौहान के हटाने की की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर सीओ शेखर सुयाल मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझा कर हंगामा शांत कराया। तब कहीं जाकर विधायक अनुपमा धरने से उठी।

स्वामी के इशारे पर पुलिस कर रही परेशान, सीधा आरोप लगाकर अनुपमा रावत धरने पर  बैठी - News129


बताया जा रहा है कि गाजीवाली गांव के एक भाजपा नेता को लेकर किसी युवक ने अपने दोस्त से फोन पर बातचीत कर गाली-गलौच की थी। इसका आडियो वायरल हो गया था। जिस पर भाजपा नेता ने किशोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने किशोर को थाने बुलाकर पूछताछ की। सूचना पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी, ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान आदि समर्थकों के साथ थाने पहुंची और स्वामी यतीश्वरानंद के दबाव में किशोर को हिरासत में लेने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई। विधायक के धरने पर बैठने पर पुलिस के हाथपैर फूल गये, उसने तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर सुयाल ने मामला शांत कराया। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। कांग्रेसियों के धरने के बीच ही कुछ भाजपा समर्थक भी वहां पहुंच कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे जिन्हें एसओ ने समझा कर शांता कराया।
इससे पूर्व धरने पर बैैठी विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि जबसे स्वामी यतीश्वरानंद चुनाव हारे हैं, तबसे पुलिस लगातार कांग्रेसियों का उत्पीड़न कर रही है। विधायक ने थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान पर भाजपा के हाथों खेलने का भी आरोप लगाया। इस अवसर पर कांग्रेसी मुरली मनोहर, अजय चौधरी, श्रुति लखेड़ा, तेग सिंह पोखरियाल, जय प्रकाश, विक्रम खरोला, अर्जुन कश्यप, नीरज कश्यप, संतोष सेमवाल, अमन गर्ग, रविश भटीजा, दीपक मेहरा आदि भी श्यामपुर थाने पहुंच कर धरने में शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!