Wednesday, October 9, 2024
NewsUttarakhand

Uttarakhand Ellection : बदरीनाथ और मंगलौर उप चुनाव में BJP को शिकस्त, Congress को मिली दोनो सीटें

हरिद्वार/चमोली। उत्‍तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को निराश हाथ लगी है। शनिवार सुबह आठ बजे से हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हुई। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्‍याशी लखपत बुटोला और मंगलौर से कांग्रेस प्रत्‍याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं। जीत की उम्मीद किये बैठी भाजपा को इन सीट पर शिकस्त मिलने से तगड़ा झटका लगा है। जबकि मंगलौर की कुछ सीटों पर भाजपा के रिकाउंटिंग की मांग की जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने नकार दिया। भाजपा ने मंगलौर के बूथ 135, 134, 122, 123 पर गिनती दोबारा किए जाने की मांग की थी।
गौरतलब है कि विगत 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ था। चुनाव परिणाम के लिए आज यानी 13 जुलाई को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। हरिद्वार जनपद की मंगलौर सीट पर जीत दर्ज करने के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मंगलौर में लठतंत्र कायम करने की कोशिश की गई, लेकिन लोकतंत्र के आगे लठतंत्र हार गया। उन्होंने मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त भी किया है। काजी निजामुद्दीन की जीत से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के लिए दस राउंड की मतगणना में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 31710 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 31261 वोट मिले। जबकि बसपा के उबेदुर्रहमान को कुल 19552 वोट मिले।
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 15वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। जिसके कांग्रेस के लखपत बुटोला को 27696 तथा भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 22601 वोट मिले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!