ट्रेन की टक्कर से हाथियों की मौत : गुस्साये हाथियों के झुंड ने 5 घंटे रोका ट्रेनों का आवागमन

रुद्रपुर के निकट पीपल पड़ाव रेंज में सिडकुल हॉल्ट से करीब पांच किमी. दूर आगरा फोर्ट ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी के बच्चे और एक नर हाथी की मौत हो गयी। जिस ट्रेन की चमेट में हाथी आये थे वह आगरा फोर्ट ट्रेन संख्या 05055 आगरा फोर्ट से रामनगर जा रही थी। घटना के बाद रेल पटरी पर एकत्र हाथियों कारण करीब 5 घंटे तक ट्रेनों को आवागमन बंद रहा। हाथियों के टकराने के बाद आगरा फोर्ट ट्रेन को भी वहीं रोकना पड़ा। सूचना मिलते ही वन विभाग और रेलवे पुलिस बल की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हाथियों का झुंड रेलवे ट्रेक पर एकत्र हो चुका था। हाथियों के रेलवे ट्रैक पर डेरा डाल देने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आगरा फोर्ट को सिडकुल हॉल्ट भेजा गया। इसके बाद यात्रियों को बसों से भेजा गया। इसी ट्रेक से काशीपुर से कासगंज जाने वाली ट्रेन को भी गूलरभोज स्टेशन से वापस भेजा गया। सुबह पांच बजे हुई इस घटना के बाद दोपहर 11 बजे तक हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक को घेरे हुए था। वन विभाग की दो टीमें हाथियों पर नजर रखे रही। करीब साढ़े पांच घंटे बाद हाथियों के झुंड ने ट्रैक को खाली किया। इसके बाद करीब 12 बजकर 20 मिनट पर आगरा फोर्ट को रामनगर के लिए रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5.30 बजे आगरा फोर्ट ट्रेन संख्या 05055 आगरा फोर्ट से रामनगर जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!