(उत्तराखंड) अवैध खनन करते चार ट्रेक्टर एक डंपर और रेकी कर रही बाइक सीज, वन तस्करों में हड़कंप वन विभाग की बड़ी कार्रवाई ।।
वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त कई वाहनों को पकड़ने में सफलता पाई है जबकि इस पूरे घटनाक्रम में अवैध खनन की रेकी कर रही एक मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया है इस दौरान वन कर्मियों को आता देख मौके पर रेकी करने वाले एवं वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गए।
सोमवार की देर रात्रि प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर प्रकाश चंद्र आर्य के दिशा निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत बन्ना खेड़ा रेंज स्टाफ तथा वन सुरक्षा बल ने एक साथ कोसी एवं दाबका नदी में अवैध खनन की रोकथाम पर कार्यवाही करते हुए चार ट्रैक्टर एवं एक डंपर तथा रैकी करते हुए एक मोटरसाइकिल को बरामद किए गए । वन विभाग की और औचक छापामारी में वन तस्करों में हड़कंप मच गया तथावां तस्कर वहां छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर एवं एक मोटरसाइकिल को बनाखेड़ा रेंज परिसर तथा दो ट्रैक्टर ट्राली एक डंपर को निष्प्रयोज्य भंडार रामनगर में खड़ा कालसिस कर दिया है।।