उत्तराखण्ड : जानें नई कोरोना गाउडलाइन की खास बातें

कोरोना ज्यों-ज्यों सिर उठा रहा है। पाबंदियां बढ़ती जा रही हैं। उत्तराखण्ड में भी नई गाइडलाइन आ गयी है। पाबंदियों को 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया है। जिसकी खास बातें इस प्रकार हैं।
-आंगनबाड़ी केंद्र से कक्षा 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान 31 जनवरी 2022 तक बंद
-31 जनवरी 2022 तक रैलियां और धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं।
-स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 31 जनवरी 2022 तक बंद।
-रात्रि कर्फ्यू 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक प्रभावी।
-बाजार सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक ही खुलेंगे।
-जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, सैलून कोरोनावायरस प्रोटोकॉल अनुपालनके साथ 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
-खेल संस्थान स्टेडियम और खेल के मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
-विवाह समारोह एवं शव यात्रा में 50 फ़ीसदी क्षमता के अनुसार व्यक्तियों को सम्मिलित करने की अनुमति।
-होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय और ढाबों में केवल 50 फ़ीसदी क्षमता के तहत डाइनिंग के संचालन के लिए अनुमति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!