Wednesday, October 9, 2024
IndiaNewsUttarakhand

Uttarakhand : पायलट बाबा को हरिद्वार में दी गई महासमाधि,संतों और भक्तों का उमड़ा सैलाब, विश्व के 100 से अधिक देशों के भक्त महासमाधि देने पहुंचे

Haridwar जाने माने संत और श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर महायोगी PILOT BABA को आज उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके हरिद्वार स्थित आश्रम में महासमाधि दी गई। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के संरक्षण देखरेख में महायोगी पायलट बाबा को अभिजीत मुहूर्त में 11 बजकर 55 मिनट पर महासमाधि दी गई. उनकी हमेशा सेवा में लगी रहने वाली उनकी शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी चेतन आनंद गिरी महाराज व साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज ने उन्हें समाधि दी. उसके बाद शंभू रोटए धूल लौट व तिये का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर स्थानीय संत, महात्माओं और उनके भक्तों की भारी भीड़ रही। विश्व के 100 से अधिक देशों के भक्त उन्हें महासमाधि देने के लिए पहुंचे। हरिद्वार में सभी 13 अखाडों के पदाधिकारी, महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, विभिन्न दलों के नेता, देश के बड़े उद्योगपति व कारोबारी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
बीती रोज मुंबई से उनका पार्थिव शरीर हरिद्वार स्थित आश्रम लाया गया था। जहां जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर को श्रद्धांजलि देने के लिए संत, श्रद्धालु और अन्य भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।
उनके अंतिम संस्कार में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, सचिव सहजानंद गिरी महाराज, थानापति धर्मेंद्र गिरी महाराज, प्रेमानंद गिरी महाराज, साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज, साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज समेत जूना अखाड़ा के महंत, श्रीमहंत, महामंडलेश्वर समेत हजारों साधु-संतों व भक्तों ने महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!