Thursday, November 14, 2024
Uttarakhand

(उत्तराखंड) अब डीएम ने इन वाहनो को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना ।।

नगर पालिका को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दो कूड़ा संग्रहण वाहनों को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि नगर पालिका को कूड़ा वाहन मिलने से अब कूड़ा निस्तारण के कार्यों में और गति मिल सकेगी। नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में नगरवासियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि पालिका द्वारा संचालित कूड़ा संग्रहण वाहन में अपने घरों का एकत्र कूड़े को डाला जाए। तथा कूड़े को कतई भी इधर उधर न फेंका जाए। नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए पालिका का सहयोग करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!