Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

Uttarakhand Police : महिला पुलिसकर्मियों को बस ने कुचला, सब इंस्पेक्टर की मौत, दूसरी गंभीर घायल

देहरादून। देहरादून से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रिस्पना पुल से आगे आईएसबीटी फ्लाईओवर पर एक बस ने स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौत हो गई और सिपाही शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों स्कूटी से कांवड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर कांता थापा बड़कोट (उत्तरकाशी) और सिपाही शकुंतला कैंट थाने में तैनात थीं। शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस ने दोनों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौत हो गई, जबकि सिपाही शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर धर्मपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कान्ता थापा मूल रुप से मल्लीताल, नैनीताल निवासी हैं। वह वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुयी थी, वर्ष 2021 में वह हे0कानि0 तथा 2023 में अ0उ0नि0 के पद पर प्रोन्नत हुयी। वह बहुत ही लग्नशील एवं ड्यूटी के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ सौम्य स्वभाव व ईमानदार छवि की महिला पुलिस अधिकारी थी। उनका निधन उत्तरकाशी पुलिस के लिए अपूर्णीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!