उत्तराखण्ड: हेमकुंड साहिब में बारिश और बर्फबारी, सुरक्षित स्थानों पर रोके गए तीर्थयात्री
सिक्खों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। कई जगह हाईवे भी बाधित हो रहा है। जिस कारण यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे मौसम सामान्य होने के बाद ही आगे की यात्रा पर जायें। श्री हेमकुंड साहिब के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार इस समय हेमकुंड जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को ऋषिकेश, गोविंदघाट और यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले गुरुद्वारों में रोका गया है, जिन्हें मौसम ठीक और स्थित सामान्य होने पर श्री हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल 300 सौ से 400 सिख यात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे में रोका गया है।
श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजाब और कई राज्यों से सिख श्रद्धालु भी ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे हैं, यहां भी उनसे श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर फिलहाल न जाने का अनुरोध किया जा रहा है। उनको सलाह दी जा रही है कि वे मौसम सामान्य होने पर ही यात्रा प्रारंभ करें।