उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को मुफ्त मिलेगा सरकारी इलाज

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के हित में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश जारी किया है। इससे उत्तराखण्ड के सात हजार से अधिक राज्य आन्दालनकारी लाभान्वित होंगे। इस आदेश के अनुसार उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पतालों-औषधालयों, इनसे संबद्ध अस्पतालों और सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में राज्य आन्दोलनकारियों का इलाज निशुल्क होगा। चिकित्सकीय जांच समेत अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। उपचार के लिए अस्पताल आने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सरकार की ओर से जारी पहचान पत्र साथ लाना होगा। इस संबंध में सचिव चिकित्सा डॉ. पंकज कुमार पांडेय की ओर से जारी आदेश सभी संबंधित अधिकारियों और राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को भेजे गए हैं। हल्द्वानी में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेज से जुड़े हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में निशुल्क इलाज की सुविधा मिलने पर हल्द्वानी के राज्य आंदोलनकारियों ने खुशी जताई है। इधर हरिद्वार में भी इस आदेश की जानकारी मिलने पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सतीश जोशी, प्रमोद डोभाल, रविन्द्र वशिष्ठ, जगत सिंह रावत गोपालदत्त जोशी, तेज सिंह रावत, अजब सिंह चौहान, जसवंत सिंह बिष्ट, सरोजनी जोशी, सरिता पुरोहित तथा रूड़की से हर्ष प्रकाश काला, कमला बमोला, नन्दकिशोंर शर्मा, मदनमोहन गौड, हरीश शर्मा, प्रदीप जोशी, गंगादत्त शर्मा, के0एन0 जोशी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!