Uttarakhand : प्रेमी संग फरार युवती, बहन की छह माह की बेटी भी ले गयी, पुलिस ने अंबाला से किया बरामद
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्राअंतर्गत एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गयी। लेकिन जाते हुए वह अपनी बड़ी बहन की छह महिने की बेटी को भी ले गयी। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने अंबाला से युवती को ढूंढ कर उसके पास से बच्ची को बरामद कर लिया।
रानीपुर कोतवाली पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कि उसकी 21 वर्षीय साली उसकी छह माह की बेटी को लेकर बाजार में गई थी। लेकिन लौटकर नहीं आयी। उसे आस पास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी खंगालने शुरू किये तो बच्ची को लेकर युवती के एक होटल में जाने की बात सामने आयी। होटल पहुंची पुलिस को वहां के रजिस्टर से एक युवक का मोबाइल नम्बर मिला जिसके आधार पर पुलिस हरियाणा में अंबाला के बलदेव नगर पहुंची। जहां अपने प्रेमी के घर अपनी बहन की बच्ची सहित रह रही युवती से वह छह माह की बच्ची बरामद हो गयी। युवती ही बहन की बच्ची की देखभाल कर रही थी। पुलिस ने बरामद बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।