उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार घन्ना भाई का निधन
देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें। उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई ने लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बड़ी संख्या में लोगों नें दुःख व्यक्त किया हैं।
घन्ना भाई का जन्म 1953 मे हुआ प्राम्भिक शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जनपद पौड़ी से हुई घन्ना भाई ने अपनी कलाकारी का सफर सन 1970 में रामलीला नाटकों मे अभिनय से शुरू किया सन 1974 मे रेडियो दूरदर्शन मे कार्यक्रम दिये उसके बाद हिन्दुस्तान के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी गढ़वाली फिल्म घरजवें, चक्रचाल, बेटीब्वारी, जीतूबगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, एवं सुपरहिट मूवी घन्ना भाई एम.बी.बी. एस., घन्ना गिरगिट और यमराज मे अपना बेहतरीन अभिनय किया।