Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

उत्तराखंड के IAS अमित नेगी को PMO में मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून। पौडी जिले के मूल निवासी और 1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। अमित सिंह नेगी ने उत्तराखंड में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी बड़े बखूभी से संभाली है। हाल ही में आईएएस अधिकारी अमित नेगी को राज्य में प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन मिला था और केंद्र में भी उनका जॉइंट सेक्रेटरी से अपर सचिव के तौर पर इंपैनल हुआ था। उन्हें 6 अगस्त को पीएमओ की यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले मंगेश घिल्डियाल भी डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पीएमओ मे तैनात हैं।
आईएएस अमित सिंह नेगी की शिक्षा देहरादून के कैंब्रियन स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की जिसके चलते उनका चयन आईएएस के लिए हुए था। अमित नेगी की पहली पोस्टिंग बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की में हुई और इसके बाद उन्होंने पिथौरागढ़ सीडीओ का कार्यभार भी संभाला था। इसके बाद उन्हें चंपावत और फिर पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।उन्हें नैनीताल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी का पदभार संभालने का जिम्मा भी मिल चुका है। अमित नेगी नैनीताल में अपर निदेशक और देहरादून का डीएम भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!