Wednesday, January 15, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

ग्रामीणों ने हाथियों की रोकथाम के लिए डिप्टी रेंजन को दिया ज्ञापन


ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य जीव और हाथियों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ समाजसेवी नवनीत शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र चौहान और जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बहादुरपुर जट्ट, कटारपुर, गाड़ोवाली, बिशनपुर, रानीमजरा, पंजनहेड़ी, अजीतपुर आदि गांव में हाथियो द्वारा नष्ट की गई फसलों के नुकसान पर अपना रोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर समाजसेवी नवनीत शर्मा ने कहा कि किसान की फसल हाथी द्वारा पूरी तरह बर्बाद कर दी गई और शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों की रोकथाम होनी चाहिए। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हाथियों द्वारा किसानों की पूरी फसलों को नष्ट किया जा रहा है। परंतु कोई भी मुआवजा नहीं मिल रहा है। मुआवजे की प्रक्रिया में पटवारी द्वारा रिपोर्ट मांगी जाती है। जबकि पटवारी रिपोर्ट लगाने से इनकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पटवारी की रिपोर्ट की अनिवार्यता जिला अधिकारी द्वारा समाप्त की जानी चाहिए।

जिससे कि ग्रामीणों को उचित मुआवजा मिल सके। उन्होंने मुआवजे को दुगना करने की मांग भी की। जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल और बीड़ीसी सदस्य चंद्र किरण सिंह ने कहा कि हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दी जाती है। परंतु मौके पर कोई भी अधिकारी समय से नहीं पहुंचता है। जिससे जान माल का नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। कटारपुर की पूर्व ग्राम प्रधान नूतन ने कहा कि कटारपुर और बिशनपुर के बीच एक वन चौकी बननी चाहिए।

जिससे कि हाथियों की निगरानी की जा सके। जिससे फसलों के नुकसान से बचाया जा सके। इस अवसर पर अमित पाल, रेनू चौधरी, अरुण रेड्डी, योगेश प्रजापति, मनोज सैनी, ब्रजमोहन पाल, निशु पाल, अंकित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, धर्मेंद्र चौहान, चंद्र किरण सिंह , सोहनवीर पाल, नूतन प्रधान, श्रीपाल, राजन कुमार, सचिन आर्य, योगेंद्र चौहान, सत्यपाल सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!