आंध्र प्रदेश में हिंसक भीड़ ने परिवहन मंत्री और विधायक का घर फूंका

आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले का नाम बदलने के विरोध में कोनासीमा साधना समिति के आह्वान पर जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला को ज्ञापन देने जा रही भीड़ हिंसक हो गयी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने राज्य के परिवहन मंत्री पी विश्वरूपा और मुम्मिडीवरम के विधायक पी.सतीश के घर फूंक डाले। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों को आग लगी दी। पुलिस ने किसी तरह मंत्री और उनके परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। भीड़ द्वारा किये गये पथराव में करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। भीड़ द्वारा पुलिस के एक वाहन और एक बस में भी आग लगाई गई है।
घटना की शुरूआत तब हुई जब कोनासीमा साधना समिति कोनासीमा जिले नाम बदलने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए जिले का नाम कोनासीमा ही रहने देने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जा रही थी। भारी भीड़ के दृष्टिगत कलक्ट्रेट के पास धारा 144 लागू कर दी थी। इसीबीच सैकड़ों की संख्या में समिति के लोग कलेक्ट्रेट के पास पहुंच गए। समिति ने शहर के मुम्मिडीवरम गेट, घंटाघर और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन किया। पुलिस के सख्ती दिखाने पर भीड़ उग्र हो गयी। जिस पर कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया लेकिन कुछ युवक भाग निकले, जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया। भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। जवाब में पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!