Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

“हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनना होगा” – टी. एस. मुरली

(हरेला पर्व के अवसर पर बीएचईएल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित)

हरिद्वार : हरियाली के प्रतीक, हरेला पर्व तथा हरित बीएचईएल पहल के अंतर्गत नगर प्रशासन विभाग द्वारा, बीएचईएल उपनगरी में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली के नेतृत्व में, मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) के निकट खाली भूमि पर, बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में टी. एस. मुरली ने सभी को, हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें पर्यावरण के प्रति, हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है । उन्होंने कहा कि हम आज पेड़ लगाकर, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल सुनिश्चित कर रहे हैं । उल्लेखनीय है कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ वाइल्‍ड लाइफ़ नामक, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी. सौम्या सहित क्लब की पदाधिकारीगण, वन विभाग की अधिकारी विनीता पांडे, सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ वाइल्‍ड लाइफ़ के कोषाध्यक्ष विवेक अरोड़ा, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) की पदाधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!