उत्तराखंड में फिर से बदल रहा है मौसम, बारिश का येलो अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम फिर से बदल रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले पांच दिनों में प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। गुरुवार को बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून के आशारोड़ी और सहस्रधारा में सबसे ज्यादा बारिश हुई। आशारोड़ी में 35.5 मिमी और सहस्रधारा में 27.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा है। वहीं, सबसे कम बारिश रुड़की में हुई, जहां सिर्फ 10 मिमी बारिश हुई।