Friday, March 28, 2025
Uttarakhand

Weather update, उत्तराखंड : मौसम ने बदला मिजाज, केदारनाथ में बर्फबारी शुरू

उत्तराखंड में आज बृहस्पतिवार मौसम करवट लेता दिख रहा है। अधिकांश जनपदों में आज पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भी 13 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है। केदारनाथ में हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपदों में बारिश होगी। वहीं, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी बादल छाए हैं। जिसको देखते हुए अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

उधर केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। साथ ही, उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है। ऊंचाई वाले गंगोत्री व यमुनोत्री धाम व हर्षिल घाटी में बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं रुद्रप्रयाग में घने बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना जताई जा रही है। केदारनाथ में हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इधर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ठंड का अहसास होगा। बताया कि वर्षा व हिमपात की वजह से तापमान में कमी देखने को मिलेगी।

बीते दो दिनों तक लगातार हुई बर्फबारी से बदरीनाथ धाम में करीब छह इंच तक ताजी बर्फ जम गई है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने आला अधिकारियों के साथ धाम जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। धाम में मौसम बदलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!