जाने माने वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का निधन
Dehradun के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का निधन हो गया है
विकास धूलिया को मुख्य धारा की पत्रकारिता का लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने 1995 में नवभारत टाइम्स, दिल्ली से पत्रकारिता की शुरुआत की। जनवरी 1998 में दैनिक जागरण, देहरादून में कार्य आरंभ किया। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने पर एक नवंबर 2000 को दैनिक जागरण स्टेट ब्यूरो सदस्य के रूप में कार्य शुरू किया। वर्ष 2007 से 2011 तक, लगभग साढ़े तीन वर्ष स्टेट डेस्क प्रभारी के रूप में देहरादून में कार्य किया। अक्टूबर 2011 में स्टेट ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यभार संभाला था.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे.