Wednesday, January 15, 2025
LatestUPUttarakhand

पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय. 4 जनवरी और 5 जनवरी से बिगड़ेगा मौसम. कोहरे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों पर छिछला से मध्य कोहरा छाए रहने की संभावना है मौसम विभाग ने 9:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा देहरादून एवं पौड़ी जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं छिचला से मध्य कोहरा छाए रह सकता है।
इस बीच नव वर्ष में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा 3 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने के बाद चार जनवरी और 5 जनवरी को यलो अलर्ट के तहत उत्तरकाशी तथा चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है इसके अलावा मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को राज्य के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कुछ जगह शीत दिवस की भी संभावना व्यक्त की है।

देशभर में मौसम प्रणाली:

चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है।

उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर गुजरात तक एक ट्रफ (Trough) सक्रिय है।

उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर स्थित है।

एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय और उससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

अरुणाचल प्रदेश, असम, पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों, दक्षिण मध्य प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश दर्ज की गई।

पंजाब के कई हिस्सों और हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा देखा गया।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

24 घंटे के बाद पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।

1 जनवरी से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!