Wednesday, January 15, 2025
HaridwarLatestPoliticsUttarakhand

शहर विधायक मदन कौशिक और पूर्व मेयर मनोज गर्ग की नजदीकी क्या कहती है


भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरन जैसल आज नामांकन करेंगी। नामांकन से पहले उन्होंने हरकी पैडी पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ शहर विधायक समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। इस दौरान शहर के प्रथम मेयर मनोज गर्ग भी साथ में दिखायी दिये।

पूर्व मेयर मनोज गर्ग और शहर विधायक मदन कौशिक के बीच मतभेद होने की खबर सामने आती रहती है, लेकिन आज जब किरन जैसल मां गंगा की पूजा अर्चना करने पहुंची तो शहर विधायक और पूर्व मेयर एक साथ अगल बगल खड़े मुस्कुराते दिखायी दिये। राजनीति के गलियारे में चर्चा है ​कि पार्टी हाईकमान ने नाराज कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिये हैं कि इस बार हरिद्वार मेयर में गुटबाजी नहीं दिखनी चाहिए। पार्टी ने जो प्रत्याशी तय किया है उसे भारी मतो से जीत दिलानी है। हालांकि अब देखना यही है कि ये दोनों जिस तरह से एक साथ फोटो में दिखायी दे रहे हैं उसी तरह एक साथ चुनाव के दौरान भी नजर आते हैं या फिर दोनों रेल की दो पटरियों की तरह अलग अलग रहेंगे।

किरन जैसल कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन करेंगी। नामाकंन के दौरान पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी उपस्थित रहेंगे। भाजपा नामांकन के साथ ही चुनाव पर अपनी पकड़ बनाने का पूरा प्रयास करेगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से अमरेश बालियान आज अपना नामांकन कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!