रेलवे ने जनशताब्दी चलायी तो गढ़वाल एक्सप्रेस बंद कर दी

कोरोना संक्रमण काल से पहले कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच लोकल रूट पर चार पैसेंजर ट्रेन चला करती थीं। दिल्ली कोटद्वार के बीच भी गढ़वाल एक्सप्रेस चलती थी लेकिन ये ट्रेने आज तक बहाल नहीं हो पायी है। इधर मार्च से कोटद्वार.दिल्ली के बीच चेयरयान सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 12037 और 12038 का संचालन तो शुरू होने के बाद पूर्व में संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि रेलवे कह रहा है कि दोनों ट्रेनों का समय एक होने के कारण यह कदम उठाया गया है। बावजूद इसके सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को यात्रियों का अच्छा रिसपांस मिल रहा है। लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से कोटद्वार नजीबाबाद के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!