केेजरीवाल की गैरमौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस पर कौन फहरायेगा तिरंगा ? एलजी ने इस मंत्री के नाम पर लगाई मुहर
नई दिल्ली। इस स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में न तो अरविंद केजरीवाल झंडा फहरा पायेंगे और न ही मंत्री आतिशी तिरंगा फहरा पायेंगी। जेल में बंद होने के कारण सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी ओर से झंडा फहराने के लिए दिल्ली की मंत्री आतिशी को अधिकृत किया था। लेकिन अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश ‘कानूनन अवैध है और इसे अमल में नहीं लाया जा सकता’ अधिकारी ने यह भी कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा छह अगस्त को उप राज्यपाल वी के सक्सेना को लिखा गया पत्र कारागार नियमों के अनुसार स्वीकार्य नहीं है।
गौरतलब है कि परंपरा के अनुसार हर राज्य में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले प्रोग्राम के दौरान सीएम ही झंडा फहराते हैं, लेकिन इस बार दिल्ली में ऐसा हो पाना संभव नहीं है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी झंडा फहरा सकती हैं। लेकिन एलजी वीके सक्सेना ने उनके नाम के बजाय परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के नाम पर झंडा फहराने के लिए मुहर लगाई है।
उल्लेखनीय है कि ईडी से जुड़े केस में सीएम केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है। इससे पहले की वो जेल से बाहर आ पाते, सीबीआई से जुड़े एंटी करप्शन एक्ट के तहत चल रहे मामले में जांच एजेंसी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। इस केस में उन्हें अभी जमानत नहीं मिल पाई है।