अल्मोड़ा-देहरादून हेली सेवा को लगे पंख, उड्डयन विभाग की टीम ने किया दौरा

उत्तराखण्ड के सभी बड़े शहरों को हेली सेवा से जोड़ने की सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं। इस कड़ी में अब सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का नाम भी जुड़ने जा रहा है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की टीम यहां का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण चुकी है। जबकि नागरिक उड्डयन कार्यालय (डीजीसीए) दिल्ली की टीम निरीक्षण के लिए आने वाली है। गत शनिवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की टीम ने अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के कुछ दूरी स्थित फालसीमा गांव के निकट टाटिक में नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण किया। टीम ने यहां हेली सेवाओं के संचालन के लिए जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्दी ही महानिदेशक नागरिक उड्डयन कार्यालय, दिल्ली (डीजीसीए) की टीम भी यहां निरीक्षण के लिए आने वाली है। जिसके आने के बाद यहां हैलीकाप्टर की ट्रायल लेंडिंग कराई जाएगी। फिलहाल देहरादून से अल्मोड़ा का किराया 2500 रुपया तय किया गया है।
आपको बता दें कि सहस्त्रधारा देहरादून से अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू करने के प्रस्ताव पर काफी समय से कार्यवाही चल रही थी। वर्तमान में सड़क मार्ग से देहरादून-अल्मोड़ा के सफर में 10 घंटे से अधिक का समय लगता है। हेली सेवा आरंभ होने से समय की काफी बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!