Monday, December 2, 2024
Uttarakhand

बैग में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप

एक में बैग में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। वहीं, अब दिनेशपुर थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

23 अक्टूबर को दोपहर के समय उधम सिंहनगर के दिनेशपुर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को एक बैग में महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव सड़क से नीचे पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दिनेशपुर और गदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी ली।

इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को बैग में डालकर ठिकाने लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!