दुनिया में अब महिलाओं का डंका : फर्स्ट लेडी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की ओर से इंटरनेशनल वूमेन डे पर करीब एक दर्जन कॉलेजों में हुए कल्चरल प्रोग्राम्स और व्याख्यानों में वूमेन एम्पॉवरमेंट की पुरजोर वकालत की गई। एफओईसीएस की ओर से टीएमयू की फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने बतौर मुख्य अतिथि अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार-22 से सम्मानित किया। इसके अलावा आउटरीच एंड एक्सटेंशन एक्टिविटिज, कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुन्थुनाथ एजुकेशन कॉलेज, आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से भी अंतर्रा‍ष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

एफओईसीएस में 21 वूमेन को नारी शक्ति अवार्ड
फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस के सभागार में आयोजित समारोह नारी शक्ति पुरस्कार- 2022 वितरित किए गए। बतौर मुख्य अतिथि फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली 21 महिलाओं- डॉ. रंजना शर्मा, श्रीमती नीरज कुमारी, श्रीमती हिना हाशमी, श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती शिखा गम्भीर, श्रीमती इंद्रजीत जीते, डॉ. सोनिया जैन, श्रीमती हुमैरा अकील, श्रीमती रूहेला नाज, मिस मरियम ताहिरा, डॉ. शालिनी निनोरिया, मिस अमिता शर्मा, डॉ. गरिमा गोस्वामी, डॉ. गुलिस्ता खॉ, डॉ. जरीन फारूक, श्रीमती इंदु त्रिपाठी, श्रीमती नेहा आनंद, श्रीमती निकिता गर्ग, मिस निशा सहल, श्रीमती विधि गोयल, मिस निधि मल्होत्रा आदि को नारी शक्ति पुरस्कार- 2022 से सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शंखनाद किया। शुभारम्भ मौके पर एफओईसीएस के निदेशक डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी के अलावा एसोसिएट डीन- डॉ. मंजुला जैन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिसर्च-डॉ. ज्योतिपुरी, नारी शक्ति पुरस्कार- 2022 की कॉर्डिनेटर्स- मिस इंदु त्रिपाठी, डॉ. सोनिया जयंत आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने अपने मोटिवेशनल स्पीच में कहा, दुनिया के हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने देश और दुनिया की उन्नति में महिलाओं की भूमिका और योगदान की सराहना करते हुए कहा, कड़वी सच्चाई यह है- आज की नारी सब पर भारी है। महिलाओं की इस सिद्धि के पीछे ईश्ववर का वरदान है, इसीलिए नारी आज किसी पहचान के लिए मोहताज नहीं है। इस मौके पर महिला शिक्षकों के योगदान पर केंद्रित एक वीडियो दिखायी गयी। फैशन शो भी हुआ। डांस स्किट भी प्रस्तुत की गयी। संचालन लीजा चौहान और अपर्णा ने किया। आकांक्षा पांडे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अंत में डॉ. सोनिया जयंत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता फाइन आर्टस की झोली में
आउटरीच एंड एक्सटेंशन एक्टिविटिज की ओर से यूनिवर्सिटी स्त‍र की लैंगिक समानता पर आयोजित पोस्टकर प्रतियोगिता में फाइन आर्टस के सत्यदेव शर्मा प्रथम, बीएफए का अंकिता गंगवार द्वितीय जबकि देवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के 11 कॉलेजों के 65 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। डेंटल कॉलेज की प्रतीक्षा यादव, लॉ कॉलेज की सौम्या सागर और फाइन आर्टस की साक्षी मित्तल को सांत्वना पुरस्कार मिला। बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य , बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर योगगुरू ऋतु नारंग, एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. ज्योतिपुरी, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने बारी-बारी से विजेताओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अतिथियों ने लैंगिक समानता पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए । यह जानकारी देते हुए आउटरीच एंड एक्सटेंशन एक्टिविटिज के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रो. अमित शर्मा ने बताया, पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या प्रो. श्याामोली दत्ता, फाइन आर्टस कॉलेज के प्राचार्य श्री रविन्द्र देव, फैकल्टी प्रवेश चन्द्र वर्मा, मिस फरहा आदि शामिल रहे। संचालन आउटरीच एंड एक्सटेंशन एक्टिविटिज के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रो. अमित शर्मा ने किया।

शिक्षा संकाय की पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा माथुर प्रथम
शिक्षा संकाय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का शुभारम्भ मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या प्रो. श्यामोली दत्ता ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पैथोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, श्रीमती गुरमीत कौर, कॉलेज प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कल्च‍रल प्रोग्राम के अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें आकांक्षा माथुर प्रथम, अरीबा रोज और मंजू रानी द्वितीय जबकि इरम नाज और पीटर लुईस तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में प्रो. श्यामोली दत्ता और श्रीमती गुरमीत कौर शामिल रहीं। अंत में एक दिन की प्राचार्या बनी सुरभि अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर फैकल्टी नाहिदा बी, मोहिता वर्मा, गौतम कुमार, डॉ. सुमित गंगवार आदि मौजूद रहे। संचालन सना रऊफ ने किया।

कुन्थुनाथ में श्रुति और आदिनाथ में कृतिका बनीं प्राचार्या
महिला दिवस पर कुन्थुनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में श्रुति भारद्वाज जबकि आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कृतिका यादव को एक दिन के लिए प्राचार्या का उत्तरदायित्व सौंपा गया। दोनों कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कुन्थुनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने कहा- भारत में नारी प्राचीन काल से ही पूज्यनीय है। नारी आज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए महिला सशक्तिकरण सम्भव है। उन्होंने उम्मीद जताई, समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी जल्द विजय प्राप्त कर लेंगे। प्राचार्य डॉ. विनोद जैन ने कहा समाज में व्याप्त अंध विश्वास को शिक्षा के जरिए ही समाप्त किया जा सकता है। संचालन साक्षी सिंह और प्राची ने किया। इस मौके पर श्री रंजीत सिंह, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. विनय कुमार, डॉ. सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे। आदिनाथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. नम्रता जैन, श्री धर्मेन्द्र सिंह, कुमारी शाजिया सुल्तान आदि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर एक दिन की प्राचार्या बनी छात्रा कृतिका यादव की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। स्टुडेंट्स-कृतिका शुक्ला, फकिया खानम, ईशा चौहान, शालू वार्ष्णेय, प्रतीक चौहान, अमीषा जैन, सत्यम आदि ने कल्चरल प्रोग्राम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!