जमदग्नि पब्लिक स्कूल में “बच्चों में सीखने की अक्षमता“ विषय पर कार्याशाला का आयोजन
-Trilok Chandra Bhatt
हरिद्वार। जनपद के प्रतिष्ठित स्कूलों में सुमार जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर के समवेदना केन्द्र लंढौरा और रुड़की द्वारा शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिये “बच्चों में सीखने की अक्षमता“ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समवेदना केन्द्र के प्रबंधक जोनाथन एवं विशेष शिक्षिका राधिका ने सीखने की अक्षमता वाले बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाया जा सकता है? विषय पर शिक्षकों व कार्यशाला मे आए अभिभावकों को जानकारी दी।
कार्यशाला में सीखने की अक्षमता वाले बच्चों को सक्षम बनाने के लिए अपनायी जाने वाली पद्धति और कार्यशैली से भी शिक्षकों व अभिभावकों को अवगत कराया गया। साथ ही उनके द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर भी दिये गये। कार्यशाला में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के समापन पर अभिभावकों द्वारा इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और विधालय को कार्यशाला को आयोजित करने के लिये बधाई दी गई। कार्यशाला में उप प्रधानाचार्य अमित कुमार, अकादमिक समन्वयक राजेंद्र शर्मा व समन्वयक आरती खुराना आदि अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।