पेड न्यूज एवं निर्वाचन में मीडिया से सम्बन्धित प्राविधानों पर कार्यशाला आयोजित

हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित कार्यशाला में आगामी विधान सभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति, पेड न्यूज एवं निर्वाचन में मीडिया से सम्बन्धित विभिन्न प्राविधानों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में एम0सी0एम0सी सदस्य डॉ0 सुशील उपाध्याय ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति, पेड न्यूज एवं निर्वाचन में मीडिया से सम्बन्धित प्राविधानों पर आयोजित कार्यशाला में यह प्रस्तुतीकरण दिया।
इस असर पर श्री उपाध्याय ने मीडिया से सम्बन्धित तंत्र-जनपद स्तरीय, राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति का गठन तथा उसके कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में बताया गया कि इलेक्ट्रानिक माध्यम, जिन पर ऑडियो/वीडियो प्रयोग होता है-टी0वी0, रेडियो, डिजिटल बोर्ड, सोशल मीडिया, ई-पेपर, एसएमएस/वाइस मैसेज आदि के लिये सार्टीफिकेशन आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि विज्ञापनों में हेट स्पीच, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना, किसी का चरित्र हनन, व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, न्यायालय की अवमानना, चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियंम का उल्लंघन आदि का समावेश नहीं होना चाहिये।
पेड न्यूज के सम्बन्ध में कार्यशाला में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रिण्टेड मैटर पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम होना आवश्यक है। पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान नामांकन की तिथि से लिया जाता है।
कार्यशाला में निर्वाचन के दौरान मीडिया कवरेज, किन चीजों को प्रोत्साहित करना तथा किन चीजों को हतोत्साहित करना है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, अध्यक्ष प्रेस क्लब,राजकुमार, महामंत्री प्रेस क्लब, त्रिलोक चन्द्र भट्ट, संरक्षक एवं निवर्तमान अध्यक्ष, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट, वरि0 पत्रकार रजनीकान्त शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब दीपक नौटियाल, अविक्षित रमन,एवं गुलशन नैय्यर, वरि0 पत्रकार अश्वनी अरोड़ा, सुनील शर्मा, नरेश दीवान शेली, राधेश्याम विद्याकुल, अरूण कश्यप, कमल अग्रवाल, लव शर्मा, गणेश वैद्य, काशीराम सैनी, सनत शर्मा, राजेश कुमार, नौशाद खान, आवेश अंसारी,नीरज छाछर, सुभाष कपिल, प्रमोद कुमार, रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द भट्ट और प्रिण्टिंग प्रेसों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
…………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!