Tuesday, July 15, 2025
Haridwar

गंगा उत्सव में देख सकेंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक

हरिद्वार में होने वाले गंगा उत्सव को सफल बनाने के लिए अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। फिल्म कलाकार आशुतोष राणा शिव तांडव की प्रस्तुति देंगे। साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे और संतों द्वारा गंगा मंथन किया जाएगा।

इस दौरान यहां से बीएसएफ की महिला प्रतिभागियों द्वारा रुद्रप्रयाग से गंगासागर तक किये जाने वाला नौकायन को झंडी दिखाकर रवाना भी किया जाएगा। तैयारियों पर नेशनल मिशन क्लीन गंगा के अधिकारी खुद निगाह रखे हुए हैं।

एनएमसीजी के डायरेक्टर राजीव मित्तल व डिप्टी डायरेक्टर नलिन कुमार श्रीवास्तव ने नमामि गंगे घाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

आठवां गंगा महोत्सव हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर आयोजित होगा। जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील, राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!