Tuesday, January 20, 2026
Uttarakhand

आध्यात्मिक विरासत से आर्थिक सशक्तिकरण की ओर—चम्पावत को मिलेगी विकास की नई पहचान।

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चम्पावत के सर्वांगीण विकास को नई दिशा देते हुए शारदा कॉरिडोर को स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन के रूप में विकसित करने की ऐतिहासिक घोषणा की है। घोषणा संख्या 685/2025 के तहत यह महत्वाकांक्षी परियोजना शहरी विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी। इसका उद्देश्य क्षेत्र की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित रखते हुए धार्मिक पर्यटन को संगठित स्वरूप देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है।

परियोजना के अंतर्गत सड़क, पार्किंग, परिवहन, स्वच्छता, जल-संरक्षण, डिजिटल कनेक्टिविटी, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसी आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन बनने से स्थानीय युवाओं को गाइडिंग, आतिथ्य, ट्रैवल सेवाओं, योग-वेलनेस, ईको-टूरिज़्म और सांस्कृतिक गतिविधियों में रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों और लोक-संस्कृति को व्यापक बाजार उपलब्ध होगा। शारदा कॉरिडोर के साथ-साथ आदि कैलाश तथा अंजनीसैंण–वेलाकेदार क्षेत्र को भी इसी रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की यह दूरदर्शी पहल “आदर्श चम्पावत” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक–आर्थिक विकास के वैश्विक मानचित्र पर सशक्त पहचान दिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!