Saturday, January 24, 2026
Uttarakhand

घनघोर वर्षा के बीच रामलीला मैदान में भव्य सरस्वती पूजा सम्पन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता

भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर ज्ञान की देवी, माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन भव्य रूप में रामलीला मैदान, सेक्टर-3, भेल, रानीपुर, हरिद्वार में दिनांक 23 जनवरी 2026 की प्रातः 10 बजे घनघोर वर्षा एवं तेज आंधी तूफान आने के उपरांत भी श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही भक्ति भाव के साथ सकुशल सम्पन्न किया गया।

समिति के अध्यक्ष श्री बी. के. राय जी, पूर्व महाप्रबन्धक, भेल, हरिद्वार द्वारा मुख्य अतिथि श्री रंजन कुमार जी, कार्यपालक निदेशक, हीप एवं सी.एफ.एफ.पी., भेल, एवं विशिष्ट अतिथिगण क्रमश: श्री संतोष गुप्ता जी, महाप्रबन्धक-मानव संसाधन, श्री दिनेश सिंह जी, महाप्रबंधक – वाणिज्य, श्री एन.पी.राय जी, महाप्रबंधक – टरबाइन, श्री राहुल मिश्रा जी, महाप्रबंधक – डीएबीजी विभाग, भेल, रानीपुर, हरिद्वार का समस्त समिति की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

पूजन के उपरान्त प्रसाद वितरण आयोजन समिति द्वारा किया गया। समिति द्वारा इस मौके पर मंत्र दीक्षा, नवजात शिशुओं का विद्या आरम्भ कराया गया एवं सरस्वती पूजा के दिन माँ सरस्वती के साथ गणेश, लक्ष्मी और पुस्तक लेखनी की पूजा भी करायी गई।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री रामयश सिंह जी, भूतपूर्व विधायक एवं एम.एल.सी., हरिद्वार ने कहा कि माँ सरस्वती ज्ञान, बुद्धि, कला और विवेक की देवी हैं। उनका श्वेत वस्त्र और वीणा हमें पवित्रता, अनुशासन और सृजनशीलता का संदेश देता है। यह पूजा हमें केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं, बल्कि सही सोच, विनम्रता और सतत सीखने की प्रेरणा देती है। आज के तेज़ी से बदलते समय में ज्ञान के साथ-साथ संस्कार और विवेक भी उतने ही आवश्यक हैं। आइए, हम सभी संकल्प लें कि माँ सरस्वती के आशीर्वाद से हम ज्ञान का सदुपयोग करेंगे, सत्य के मार्ग पर चलेंगे और समाज के हित में अपना योगदान देंगे। इसके साथ ही साथ ज्ञान, संगीत, कला और संस्कारों का वरदान माँ सरस्वती आपको सदैव प्रदान करें।

कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक विकास सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भेल के महाप्रबन्धक फेब्रिकेशन श्री अमित कुमार शर्मा, महाप्रबंधक विद्युत मशीन श्री नरेंद्र सिंह राणा सहित अपर महाप्रबंधक क्रमशः सर्व श्री अमित तिवारी एवं अभय रंजन एवं वरिष्ठ उप महा प्रबंधक श्री विवेक श्रीवास्तव,वरिष्ठ प्रबंधक श्री परमानंद पंडित वरिष्ठ प्रबंधक श्री विनोद वर्मा जी सहित हरिद्वार शहर के गणमान्य नागरिक श्री संजय पालीवाल, श्री प्रशांत राय एवं श्री महेश प्रताप सिंह राणा सहित भोजपुरी समाज के दिवस श्रीवास्तव, मार्कण्डेय सिंह, सुशील त्रिपाठी, मनोज मांझी, उमेश पाठक, तरुण शुक्ला, अनिल यादव, हरिहर प्रसाद, अमित शाही, श्री बी. जी. शुक्ला, श्री अनिल दुबे, श्री एस. पी. मौर्या, श्री धनंजय यादव एवं श्री सुशील त्रिपाठी,उमेश पाठक , श्री अशोक कुमार सिंह, तरुण शुक्ला श्री विजय यादव, श्री इंद्रजीत यादव देवेंद्र यादव, ज्ञान प्रकाश सिंह प्रणव शुक्ला श्री ,हरिहर प्रसाद श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री अमित शाही, श्री कामता प्रसाद, श्री हरिकेश विश्वकर्मा, श्री रूपेश विश्वकर्मा, श्री प्रहलाद चौहान, श्री प्रेम शंकर ठाकुर, श्री हरीश साहू, श्री हरिहर प्रसाद, श्री बबलू गोंड, श्री धर्मेश गुप्ता, श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, श्री जटाशंकर श्रीवास्तव , डी के चौधरी संतोष सिंह, राजित कुशवाहा श्री , श्री बी एन यादव, श्री अनीश सिंह, श्री नेपाल गुप्ता, श्री , श्री राम प्रसाद आदि ने आयोजित कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया एवं इस कार्यक्रम में समस्त भोजपुरी समाज सहित उपनगरी के सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!