Tuesday, January 20, 2026
Uttarakhand

धूमधाम से मना एसएसबी का स्थापना दिवस »

सितारगंज। 57वीं वाहिनी सितारगंज में एसएसबी का 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी थे। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के तहत बल के कार्मिकों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे गीत, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुति दी। समापन पर कमांडेंट मनोहर लाल ने स्थापना दिवस समारोह की सफलता पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बल के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि कार्मिकों के मनोबल एवं आपसी सौहार्द को भी सुदृढ़ करते हैं। कमांडेंट ने सिस्टर एजेंसियों से पधारे वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति तथा उनके निरंतर सहयोग की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय एवं सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होने मीडिया से आए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया |

 

उन्होंने 57वीं वाहिनी के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं विषम परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वाहिनी भविष्य में भी इसी समर्पण, साहस एवं प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रसेवा के अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करती रहेगी। इस मौके पर डॉ बी बी सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी(चिकित्सा), दीपक सिंह जायाडा, उप कमांडेंट, अनिल कुमार यादव, उप कमांडेंट, दीपक तोमर, उप कमांडेंट, डॉ आहुति सिंह, उप कमांडेंट(चिकित्सा) निरीक्षक मुन्नी बाई, प्रकाश चन्द्र जोशी, विमल जोशी, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नरेंद्र राम आदि उपस्थित रहे। वही संचिता वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा, गोपाल देवीदास बेलुकर, डीजीएम, अजित कुमार, प्रबन्धक एसबीआई सितारगंज उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!