Tuesday, January 20, 2026
Uttarakhand

पुलिस ने आमजन को किया जागरूक

कोटद्वार। जनपद की पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के तहत साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशा उन्मूलन तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस विभिन्न मंचों के द्वारा आमजन को अधिक से अधिक जागरूक कर रही है।

जनजागरूकता अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह ने कोतवाली की कलालघाटी चौकी क्षेत्र में स्थित यूनिकस एकेडमी के विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभाव और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर संबोधित कर जागरूक किया।

वहीं, कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कालेज खंडाह में अफसर बिटिया कार्यक्रम के तहत छात्रों को साइबर अपराध, सोशल मीडिया सुरक्षा और सामाजिक अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई। महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी ने बच्चों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल/लिंक, डिजिटल फ्राड, गुड टच, बैड टच, साइबर हेल्पलाइन 1930, डायल 112 व मानस हेल्प लाइन 1933 सहित उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के बारे में जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!