Tuesday, January 20, 2026
Uttarakhand

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुष्पगुच्छ भेंटकर राज्य सभा सासंद का किया स्वागत

संजू पुरोहित सम्पादक

सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के लिए सांसद राज्य सभा डॉ० नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य सभा सासंद ने परिवहन, पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए जनपद में संचालित हो रहे सभी पेट्रोल पंपों पर यह अनिवार्य किया जाए कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को किसी भी दशा में पेट्रोल उपलब्ध न किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सभी से नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए एवं सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों को ट्रैफिक कंट्रोल के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाए जिससे  कि ओर लोगों को भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे सके।

उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने  वाले एवं ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें तत्काल दूरस्त किया जाए साथ ही  दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड,क्रॉस बैरियर,रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाने के निर्देश दिए एवं प्रेशर हॉर्न वाले के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि स्कूल कॉलेज के समय पर भारी वाहन संचालित न किया जाए।इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए रोड सेफ्टी कैलेंडर का विमोचन किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ भी दिलाई गई। जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राज्य सभा सासंद को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!