Saturday, September 13, 2025
India

10 लाख की रिश्वत लेने पर महिला थानाधिकारी सहित 3 कांस्टेबल पुलिस सेवा से बर्खास्त

राजस्थान के सिरोही जिले में करीब 13 दिन पहले पुलिस कार्रवाई के दौरान 10 लाख रुपये की रिश्वत लेकर डोडा-पोस्त तस्कर को फरार कराने वाली बरलूट की महिला थानाधिकारी सीमा जाखड़ को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में जाखड़ के साथ लिप्त रहे 3 कान्सटेबलों को भी बर्खास्त कर दिया गया है। आरोपी महिला एसएचओ की 28 नवम्बर को ही शादी भी है। डोडा-पोस्त की तस्करी मामले में अवैध वसूली करने पर तत्कालीन थानाधिकारी (उप निरीक्षक) सीमा जाखड़ के संदेह के घेरे में आने के बाद सीओ मदनसिंह को मामले की प्रारंभिक जांच सौंपी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी थानाधिकारी सीमा जाखड़ तथा तीन कान्सटेबल ओमप्रकाश, सुरेश व हनुमान को 16 नवम्बर को ही निलम्बित कर दिया गया था। जांच में थानाधिकारी ( पुलिस उप निरीक्षक) की भूमिका प्रमाणित होने पर आईजी नवज्योति गोगोई ने पुलिस उप निरीक्षक सीमा जाखड़ को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया। तीनों कान्सटेबलों को भी जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया। सीमा जाखड़ इससे पूर्व पाली जिले के सांडेराव व सोजत रोड एसएचओ भी रह चुकी है। सोजत रोड एसएचओ रहने के दौरान उनके खिलाफ पहले ही एक मामला दर्ज हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!