नकली नोटों के साथ नामी ज्वेलर शिवम सहित 3 गिरफ्तार
लालकुआं (नैनीताल)। लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ सुनार शिवम वर्मा, मो अली और विनोद नामक युवक को किया गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपी शिवम सुनार से पूछताछ रही है।
सुनार पूर्व में बहेड़ी क्षेत्र में नकली सोने बेचने और खरीदने के मामले में फरार चल रहा था। वह नकली सोना बेचने के मामले का मास्टरमाइंड है। उत्तर प्रदेश के बरेली, बहेड़ी, मुरादाबाद के क्षेत्रों में सीधे साधे सुनारों को को चूना लगा चुका है। सुनार कल तक एक दुकान का मालिक था। आज वही सुनार करोड़ों रुपये की सम्पत्ति का मालिक बन चुका है।