Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

पर्वतीय क्षेत्रों में 4 दिन बारिश का एलर्ट

उत्तराखण्ड में सितंबर में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मानसून सीजन जाने की ओर है लेकिन अभी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में 28 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज और दो दिन पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषकर कुमाऊं मंडल में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार की संभावना जतायी गयी है। 27 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बारिश व भारी बारिश हो सकती है। मौसमा विभाग द्वारा 28 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र दौर की बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में अगले दो दिनों के मौसम में भी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!