Saturday, September 13, 2025
DehliLatest

ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर गैस सिलेंडर तक नवंबर में 5 बड़े बदलाव

आज यानी 1 नवंबर 2024 से रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले तक थी। वहीं, 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में अब ये 1802 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंच सकेगा। जेट फ्यूल 2,992 रुपए तक महंगा होने से हवाई सफर महंगा हो सकता है।


नवंबर महीने में होने वाले 5 बदलाव…

1- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा : 62 रुप1- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा : 62 रुपए दाम बढ़े, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव न


आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 62 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 62 रुपए बढ़कर ₹1802 हो गईं। पहले ये ₹1740 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 61 रुपए बढ़कर ₹1911.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1850.50 थे। मुंबई में सिलेंडर 16.92.50 रुपए से 62 रुपए बढ़कर 1754.50 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1964.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

2- रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग: अब 60 दिन पहले बुकिंग, पहले टाइम 120 दिन था

भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, ऐप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।

3- UPI लाइट की लिमिट बढ़ाई: एक बार में ₹​​​​​1000 रुपए ट्रांसफर हो सकेंगे

आज से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस लाइट (UPI Lite) यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट की ट्रांजैक्शन लिमिट ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दी है। इसके साथ ही UPI लाइट वॉलेट की लिमिट भी ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दी गई है। वहीं, फीचर फोन यूजर्स के लिए RBI ने UPI 123 की लिमिट को ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है। इसके अलावा, आज से अगर आपका UPI लाइट बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI लाइट में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप नहीं करना पड़ेगा और UPI लाइट की मदद से बिना रुके पेमेंट किया जा सकेगा।

4- मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू: फर्जी नंबरों की पहचान कर तुरंत ब्लॉक होंगे

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के स्पैम कॉल और मेसेज को लेकर नए नियम आज से लागू होंगे। मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं जा पाएगा।

स्पैम कॉल या मैसेज क्या होते हैं?
स्पैम कॉल या मैसेज किसी अनजान नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं। इनमें लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है।

5- ATF 2,992 रुपए तक महंगा: हवाई सफर महंगा हो सकता है

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को बढ़ाया है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 2,941.5 रुपए महंगा होकर 90,538.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, कोलकाता में ATF 2,781.99 रुपए महंगा होकर 93,392.79 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। मुंबई में ATF 81,866.13 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रहा था, ये अब 2,776.78 रुपए महंगा होकर 84,642.91 किलोलीटर में मिलेगा। चेन्नई में ATF के दाम 2,992.67 रुपए बढ़े हैं। ये अब 93,957.10 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं: दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 अक्टूबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है, तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!