भारत-कनाडा तनाव चरम पर, भारत ने कनाडा के छह राजनयिक निकाले
कनाडा द्वारा भारत के साथ साझा किए डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य भारतीय राजनयिकों पर जून 2023 में खालिस्तान समर्थक एक्टिविस्ट हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुडे़ होने का आरोप लगाने के बाद दोनो देशों के संबंध इस कदर बिगड़ गये हैं कि भारत ने जहां कनाडा से अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फ़ैसला किया है वहीं कनाडा के दिल्ली स्थित उच्चायोग को समन भी भेज दिया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा। ‘‘हमें रविवार को कनाडा से एक डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन मिला था। इसमें बताया गया है कि कनाडा में चल रही एक जाँच में भारत के उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों का जुड़ाव सामने आया है। भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को सिरे से नकारती है। कनाडा की ट्रूडो सरकार वोट बैंक साधने के लिए ऐसा कर रही है।’’
दूसरी ओर दिल्ली में कनाडाई मिशन के सीनियर राजनयिक स्टीवर्ट व्हीलर ने कहा, ‘‘भारत लंबे समय से जो मांग कर रहा था, कनाडा ने वो मांग पूरी कर दी है। कनाडा ने कनाडा की ज़मीन पर कनाडाई नागरिक की हत्या के मामले में भारतीय एजेंट और उनके भारत की सरकार से संबंध से जुड़ा ठोस सबूत सौंप दिया है।’’
इधर भारत ने कनाडा के छह राजनयिक स्टीवर्ट रॉस व्हीलर (कार्यकारी उच्चायुक्त), पैट्रिक हेबर्ट (उप-उचायुक्त), मैरी कैथरीन जॉली (फर्स्ट सेक्रेटरी), इआन रॉस डेविड ट्राइट्स (फ़र्स्ट सेक्रेटरी), एडम जेम्स चुइपका (फर्स्ट सेक्रेटरी), पाउला ओर्जुएला (फर्स्ट सेक्रेटरी) को निष्कासित करने का फ़ैसला कर लिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन्हें 19 अक्तूबर को रात में 12 बजे से पहले भारत छोड़ने के लिए कहा है।
दिल्ली में कनाडाई मिशन के सीनियर राजनयिक स्टीवर्ट व्हीलर ने कहा, श्श्भारत लंबे समय से जो मांग कर रहा था, कनाडा ने वो मांग पूरी कर दी है. कनाडा ने कनाडा की ज़मीन पर कनाडाई नागरिक की हत्या के मामले में भारतीय एजेंट और उनके भारत की सरकार से संबंध से जुड़ा ठोस सबूत सौंप दिया है.श्श्