Thursday, October 23, 2025
Uttarakhand

मसूरी के मजरा कडरियाना में बादल फटा, गोशालाएं और खेत बहे

आफत की बारिश ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भितरली गांव के पास मजरा कडरियाना में बादल फटने से गोशालाएं और धान के खेत बह गये। भारी बारिश के साथ आए पानी के कारण खेतों ने नालों का रूप ले किया। यहां दो गोशालाएं और एक दर्जन से अधिक खेत अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गये। मसूरी के सिस्टर बाजार में भूस्खलन से लिंक मार्ग बंद हो गया। टीवी टावर को भी खतरा खड़ा हो गया है। मसूरी.-देहरादून मार्ग बंद होने से सैकड़ों पर्यटक परेशान रहे। अनेक पर्यटकों को कोल्हूखेत और कुठाल गेट के आसपास के होटलों में रात गुजारने का मजबूर होना पड़ा। मलवा जा जाने से सड़कें बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर करीब 5 किमी लंबा जाम लग गया। कोल्हूखेत के पास भी बोल्डर आने से सड़क बंद रही। मसूरी के क्यारकुली गांव और कैंपटी के पास बंग्लो की कांडी गांव में भूस्खलन से आवासीय भवनों को खतरा बना हुआ है। उधर गलोगीधार की पहाड़ी से दिनभर मलबा और बोल्डर गिरने से बार.बार मार्ग बंद होता रहा। जिससे लंबा जाम लग गया और सैकड़ों पर्यटक फंस गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!