Wednesday, October 22, 2025
PauriUttarakhand

तहसील दिवस में 11 शिकायतें दर्ज, 04 का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन पर श्रीनगर में मंगलवार को उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। तहसील दिवस में कुल 11 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

तहसील दिवस में पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों में आवश्यक कार्यवाही भी की। जिन शिकायतों का तत्काल समाधान नहीं हो सका, उनके निस्तारण के लिये उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने कहा कि तहसील दिवस के आयोजनों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को त्वरित रूप से सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना होता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाय, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण हो जाय, उसकी आख्या भी प्रस्तुत करें।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस में नगर निगम के अंतर्गत नाली व पार्क निर्माण, पेड़ की लॉपिंग, रेलवे से मुआवजा, स्वीत गांव में पेयजल टैंक निर्माण, गहड़ गांव में मार्ग सुधारीकरण सहित अन्य शिकायतें दर्ज हुई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विमल गुसाईं, सहायक कोषाधिकारी नंदन खत्री, खंड शिक्षाधिकारी अश्विनी रावत, कोतवाल जयपाल नेगी, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, सहायक अभियंता जल संस्थान कृष्ण कांत, सफाई निरीक्षक शशि पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!