Saturday, September 13, 2025
RudraprayagUttarakhand

जागतोली दशज्यूला महोत्सव की तैयारियां शुरू

नन्दाष्टमी के पावन पर्व पर लगने वाले तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक होने वाले इस मेले को लेकर दशज्यूला क्षेत्रवासियों सहित संस्कृति प्रेमी, प्रवासी निवासी एवं धियाणियों में उत्साह है। महोत्सव को लेकर जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सारी वार्ड जयवर्धन काण्डपाल ने बताया कि 1958 से जागतोली में शुरू हुए मेले को 2019 में क्षेत्र के युवाओं ने वृहद रूप में आयोजित कर तीन दिवसीय बनाया।

यह मेला प्रतिवर्ष नन्दाष्टमी से शुरू होता है। जिसमें स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता, महिला मंगल दलों के कार्यक्रमों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाता है। साथ ही यह आयोजन दशज्यूला क्षेत्र को नयी पहचान भी दे रहा है।

मेले के सचिव कालिका काण्डपाल ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की विक्री, विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टालों, उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक रोहित चौहान, शिवानी नेगी, जय केदारकला मंच सहित अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति इस वर्ष मेले के आकर्षण का केन्द्र होंगे। मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, केदारनाथ विधायक नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, ब्लाक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी सहित जनप्रतिनिधि, स्थानीय कलाकारों, संस्कृति प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता को आमंत्रित किया गया है।

मेला संयोजक निधे किशोर ने जानकारी देते हुये बताया कि मेले के पहले दिन स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व जय केदार कला मंच के कलाकारों द्वारा द्रौपदी चीरहरण की प्रस्तुति दी जायेगी। दूसरे दिन दशज्यूला क्षेत्र के सभी गावों के महिला मंगल दलों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। जबकि तीसरे दिन सुप्रसिद्ध लोकगायक रोहित चौहान की टीम व संस्कृति विभाग, सूचना विभाग के कलाकरों द्वारा संस्कृति प्रस्तुतियों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के साथ मेले का समापन किया जायेगा। साथ भी मेले मे प्रथम पुरस्कार स्कूटी की लाटरी भी लोगों को उत्साहित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!