छात्रों ने किया दूरदर्शन-आकाशवाणी का शैक्षणिक भ्रमण
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पत्रकाररता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को दूरदर्शन एवं आकाशवाणी केंद्र देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया और प्रसारण से जुड़े विभिन्न तकनीकी एवं प्रयोगात्मक पहलुओं की जानकारी ली । इस दौरान दूरदर्शन केंद्र देहरादून के निदेशक अनिल भारती सहित अनुराग श्रीवास्तव, धमेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार व बालमुकुंद ने छात्रों को प्रसारण की तकनीकी जानकारी दी।
वहीं विद्यार्थियों ने एंकरिंग स्टूडियो, पीसीआर, प्रोडक्शन रूम व अर्थ स्टेशन का अवलोकन कर जानकारी एकत्रित की। दूरदर्शन भ्रमण के बाद छात्र छात्राओं ने आकाशवाणी केंद्र देहरादून का भी भ्रमण किया जहां केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख मंजुला नेगी ने छात्रों को रेडियो प्रसारण की तकनीकी प्रक्रियाओं और कंटेंट प्रोडक्शन से जुड़ी जानकारियां दी। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक श्रीचक्रधर कंडवाल व शिक्षक अनुपम भारद्वाज तथा अरविंद दुदपुडी ने भी छात्रों का मार्ग दर्शन किया।