Thursday, October 23, 2025
paurigarhwalUttarakhand

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में बुधवार को एक दिवसीय भौतिक एवं वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम ने किया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवनियुक्त प्राविधिक स्वयंसेवक गण, अधिकार मित्र तथा “वन विलेज वन प्रो बोनो अभियान” के तहत चयनित प्रो-बोनो प्राविधिक स्वयंसेवक/अधिकार मित्रों के लिए आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को भारतीय संविधान, नागरिकों के मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के साथ-साथ विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क विधिक सेवाओं और सहायता योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही विधिक सेवा अधिनियम, निशुल्क विधिक सहायता पाने के पात्र व्यक्तियों की श्रेणियां, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 तथा जनपद में संचालित स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।

इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कमल प्रसाद बमराडा, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल महेश बलूनी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार एवं रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!