Wednesday, October 22, 2025
paurigarhwalUttarakhand

अभिनेत्री सारा अली खान पहुंचीं केदारनाथ, बाबा केदार के दर पर लगाई श्रद्धा

रुद्रप्रयाग। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी महिला मित्र के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंची और दो दिनों तक धाम में रहकर बाबा केदार का ध्यान लगाया। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार का जलाभिषेक करने के साथ ही भैरवनाथ मंदिर जाकर भी पूजा-अर्चना की।

उनके केदारनाथ धाम पहुंचने से प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने उनसे बातचीत कर उनके साथ तस्वीरें भी ली। इसके बाद अभिनेत्री सारा रुद्रनाथ धाम गोपेश्वर के लिए रवाना हुई। बीते दिनों बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सारा अली खान केदारनाथ धाम पहुंची। यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे भैरवनाथ की पूजा को पहुंची।

इस दौरान उन्होंने वर्ष 2017 में केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद किया। केदारनाथ फिल्म वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें सारा अली के साथ लीड रोल में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। सारा अली बाबा केदारनाथ के चरणों में हर साल पहुंच रही हैं। सांय की आरती में शामिल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने केदारनाथ के मुख्य पुजारी बागेश लिंग से मुलाकात की। उनसे काफी देर तक बातचीत की और उनका आशीर्वाद भी लिया।

सारा अली खान ने  कहा कि केदारनाथ फिल्म में शूटिंग के बाद से वे लगातार केदारनाथ धाम पहुंच रही है। यहां आने के बाद उन्हें शांति की अनुभूति होती है। यहां बिताये हुए पलों को वे कभी नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ का धाम स्वर्ग के समान है। यहां पग-पग में भगवान शंकर निवास करते हैं। इस दौरान उनके साथ तीर्थ पुरोहित हिमांशु तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!