जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अन्तर्गत सल्लाचिंगरी में कार्यक्रम का आयोजन
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 से दिनांक 12 फरवरी, 2026 तक जनपद पिथौरागढ़ के 64 न्याय पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17 जनवरी, 2026 को न्याय पंचायत भाटीगांव के रा०ई० का० सल्लाचिंगरी में”जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड मूनाकोट, जनपद पिथौरागढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी महोदय डा० दीपक सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस शिविर में पात्र लाभार्थियों को विभागों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डा० दीपक सैनी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अशोक नबियाल, दर्जा राज्य मंत्री, जितेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष, गिरीश जोशी भाजपा जिलाध्यक्ष एव राजेन्द्र रावत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित 29 जनप्रतिनिधियों एवं 96 अधिकारियों / कार्मिकों की उपस्थिति रही। शिविर में लगभग 550 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 714 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से 91 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष 14 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को यथोचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये।
शिविर में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, कृषक एवं कृषक कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, आधार कैम्प, डेरी, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, पी०एम०जी०एस०वाई, यू०सी०सी०, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगवाये गये। कैम्प में विभिन्न स्टॉलों में अधिकारियों/ कार्मिकों द्वारा लाभार्थियों के आवेदन भरवाये गये यथा-वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, आदि। शिविर में जन संवाद कार्यकम भी आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत विभिन्न जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों द्वारा अपने क्षेत्र की मुख्यतः पेयजल, सड़क, स्मार्ट मीटर, विद्युत लाईन, ऑगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, पंचायत घर निर्माण, आदि समस्याओं को रखा गया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक समस्या की सुनवाई करते हुए मौके पर ही सम्बन्धित विभागों को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। शिविर के समापन में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों से विभिन्न न्याय पंचायतों में लगने वाले कैम्पों हेतु वृहद प्रचार-प्रसार का आवाहन किया ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। साथ ही समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कैम्प में स्वयं रहते हुये जनमानस की समस्याओं का अधिक से अधिक संख्या में मौके पर ही निस्तारण कर विभागीय योजनाओं से संतृप्त करने को कहा गया ताकि सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों से व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके।

