राधा कृष्ण इंस्टीट्यूट में साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक
राधा कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ,सितारगंज में साइबर रक्षक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ एवं संचालन डॉ रेखा ने सुलोचना रावत, कांस्टेबल ज्योति शर्मा ने किया। ज्योति शर्मा ने साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वयं सहायता में समूह की महिलाओं का मार्गदर्शन भी किया। डॉ रेखा ने ऑनलाइन अपराधों के बारे में विस्तार से बताया एवं किस प्रकार से हम इन अपराधों से सतर्क रह सकते हैं। डॉ रेखा ने बताया कि इस परियोजना को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी की चुनौतियों के बीच आम नागरिकों को जागरूक, सुरक्षित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘साइबर रक्षक परियोजना’ का शुभारंभ किया गया है।
यह परियोजना साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के प्रति जागरूक करना तथा साइबर अपराधों से बचाव के व्यावहारिक उपाय उपलब्ध कराना है। ‘साइबर रक्षक परियोजना’ के अंतर्गत छात्रों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा, डिजिटल भुगतान की सावधानियां, डेटा गोपनीयता तथा साइबर अपराध की स्थिति में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
परियोजना से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि ‘साइबर रक्षक परियोजना’ का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि नागरिकों को डिजिटल रूप से सतर्क, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे स्वयं को और अपने परिवार को साइबर खतरों से सुरक्षित रख सकें। यह पहल एक सुरक्षित, जिम्मेदार और जागरूक डिजिटल समाज के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ उनके अध्यक्ष रीमा वटी एवं सुविता देवी ने भी देवी उपस्थित रहे।

