Thursday, January 22, 2026
Uttarakhand

जिलाधिकारी मनीष कुमार बोले अब जनता को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लोहाघाट क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल राईकोट महर एवं बापरू गांव में अलग-अलग जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से 1600 से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया। राईकोट महर में आयोजित शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार ने की, जबकि बापरू गांव में अपर जिलाधिकारी के.एन. गोस्वामी की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। राईकोट महर में जिलाधिकारी के पहुंचते ही शिविर में रौनक बढ़ गई और ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि ये शिविर ग्रामीण जनता के लिए बेहद मददगार साबित हो रहे हैं, क्योंकि इससे लोगों को जिला मुख्यालय के अनावश्यक दौड़ से राहत मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति शिविर में लाभ से वंचित रह जाता है, तो यह प्रशासन की कमी मानी जाएगी। शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
जिलाधिकारी ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में ईएनटी सर्जन की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अब किसी भी मरीज को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।राईकोट महर शिविर में 1021 लोग शामिल हुए, जहां 16 शिकायतें दर्ज की गईं और अधिकांश का मौके पर समाधान किया गया। शिविर के दौरान 5 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 26 अन्य प्रमाण पत्र बनाए गए तथा 923 लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. खाती, एसडीएम नितेश डांगर, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, नोडल अधिकारी सीमा बनवाल, कोषाधिकारी गणेश दत्त चौथिया सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सतीश चंद पांडे, मुकेश कलखुडिया, गिरीश कुंवर, मोहन पाटनी, सचिन जोशी आदि का आभार व्यक्त किया। उधर, बापरू गांव में आयोजित शिविर में 610 लोग शामिल हुए। यहां 42 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 34 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष के लिए समयसीमा निर्धारित की गई। शिविर में विभिन्न 99 प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। हालांकि बापरू में जिलाधिकारी के न पहुंचने से कुछ ग्रामीणों में निराशा भी देखने को मिली। शिविर के नोडल अधिकारी डीपीओ श्री बृजवाल ने नागरिकों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया। अपर जिलाधिकारी ने शिविर के सफल संचालन में सहयोग के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, निर्मल महरा समेत सभी अधिकारियों एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!