मेलाधिकारी ने किया, निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण »
मेलाधिकारी, कुम्भ मेला-2027, हरिद्वार सोनिका जी ने मेला क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने पंतद्वीप एवं लालजीवाला सैक्टर में जल निगम, हरिद्वार द्वारा कराये जा रहे आर०सी०सी० इनफिल्ट्रेशन वैल का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त बैरागी सैक्टर में बनाये जा रहे 1500 के० एल० क्षमता का ओवर हैड टैंक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य को समय से पूर्ण करने एवं उक्त कार्य हेतु जारी शासनादेश के अनुरूप ही कार्य करने के निर्देश दिये।
कहां कि इस कार्य कराये जाने से मेला समय में आने वाले श्रद्धालुओं को समुचित पेयजल व्यवस्था उपलब्ध हो पायेगी। मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, हरिद्वार द्वारा सुभाष घाट एवं अपर रोड़, हरिद्वार का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सुभाष घाट पर मेला के दौरान श्रद्धालुओं को ओर बेहतर व्यवस्थायें उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य कराये जाने एवं घाट पर समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये ।मेलाधिकारी, कुम्भ मेला द्वारा अपर रोड़ हरिद्वार के निरीक्षण के दौरान सड़क पर अवैध अतिक्रमण आदि चिन्हित कर उनको हटाये जाने एवं मेला के दौरान मार्ग पर समुचित पथ प्रकाश व्यवस्थायें एवं अन्य सुविधायें सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उप मेलाधिकारी, मनजीत सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी साथ उपस्थित रहें।

